आत्मा योजना में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर
7 सितम्बर 2021, दमोह । आत्मा योजना में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर – विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा योजना) अन्तर्गत जिले के प्रगतिशील कृषकों को विभिन्न चरणों में विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार प्रदान किये जावेगें। प्रत्येक विकासखण्ड में व प्रत्येक गतिविधि यथा कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन व कृषि अभियांत्रिकी में एक-एक एवं विकासखण्ड में कुल 5 एवं जिले में कुल 35 विकास खण्डस्तरीय पुरूस्कार प्रदान किये जावेगे। विकासखण्ड स्तर पर चयनित होने पर राशि रूपये 10000/- डी.बी.टी. के माध्यम से तथा प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये जायेंगें तथा इन्हीं आवेदनों में से उच्च अंक प्राप्त करने वाले कृषकों को जिला स्तरीय पर राशि रूपये 25000/- तथा प्रशस्ति पत्र एवं राज्य स्तरीय पुरूस्कारों हेतु चयन होने पर राशि रूपये 50000/- तथा प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये जावेंगें।
आवेदन पत्र भरने हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बी.टी.एम. एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सहयोग प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरकर बंद लिफाफा में जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2021 है ।