राज्य कृषि समाचार (State News)

पन्ना में क्रय किए गए अमानक स्कंध को वापस न करने पर दर्ज होगी एफआईआर

27 जून 2024, पन्ना: पन्ना में क्रय किए गए अमानक स्कंध को वापस न करने पर दर्ज होगी एफआईआर – रबी विपणन वर्ष 2024-25 में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन कार्य के दौरान शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार स्कंध की खरीदी के निर्देश दिए गए थे। जिले में कुछ समितियों द्वारा अमानक स्तर का मसूर एवं सरसों क्रय करने की जानकारी संज्ञान में आने पर संबंधित समिति प्रबंधकों व केन्द्र प्रभारी को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन कार्यपद्धति में कोई सुधार नहीं पाया गया तथा अमानक स्कंध को नेफेड भोपाल द्वारा भी स्वीकार करने से मना कर दिया गया।

उप संचालक (कृषि )  द्वारा उपार्जित अमानक स्कंध को उपार्जन नीति अनुसार किसानों को दो दिवस में वापस कर सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाना में विधिसम्मत एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। आवश्यक कार्यवाही के लिए समिति प्रबंधक/केन्द्र प्रभारी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पड़रियाकला, पवई, सिमरिया, बिसानी, पटनातमोली, देवेन्द्रनगर, रैपुरा, गुनौर और हरद्वाही तथा प्रबंधक/केन्द्र प्रभारी कर्णावती एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी पन्ना और देवेन्द्रफार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी देवेन्द्रनगर को सूचित किया गया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements