दतिया जिले में पराली जलाने पर एफआईआर दर्ज़
26 नवंबर 2024, दतिया: दतिया जिले में पराली जलाने पर एफआईआर दर्ज़ – कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में शासन की मंशानुसार जिले में पराली जलाने पर होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाकर किसानों को जागरूकता उत्पन्न कर समझाइश भी दी जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों में इस अभियान को लेकर किसानों में जागरूकता एवं समझाइश दी जा रही है। यदि कोई किसान पराली जलाने का कार्य करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन के नियम के तहत सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
गत दिनों दतिया जिले की नगर पंचायत बडौनी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पराली जलाने पर एफआईआर पटवारी श्री संजय कुमार श्रीवास्तव के आवेदन पर तहसीलदार श्री संजीव तिवारी ने बडौनी थाने में दर्ज कराई गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: