State News (राज्य कृषि समाचार)

छत्तीसगढ़ में उर्वरक बिक्री की दरें निर्धारित

Share

एनपीके खाद की कीमत में 50 रूपए की कमी, शेष उर्वरकों की दरें यथावत

24 नवम्बर 2022, रायपुर छत्तीसगढ़ में उर्वरक बिक्री की दरें निर्धारित – कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति एवं रासायनिक उर्वरक प्रदायकों के मध्य हुई वर्चुअल रूप से निगोसियेशन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रबी सीजन 2022-23 हेतु रसायनिक उर्वरकों के कृषक विक्रय दर का निर्धारण किया गया। निर्धारित दर के अनुसार एनपीके (20:20:0:13) उर्वरक की कीमत में प्रति बोरी 50 रूपए की कमी हुई है, वहीं शेष उर्वरकों की दरें यथावत हैं। राज्य के किसानों को एनपीके (20:20:0:13) उर्वरक रबी सीजन में 1350 रूपए प्रति बोरी की दर से उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि बीते खरीफ सीजन में इस उर्वरक की दर 1400 रूपए प्रति बोरी थी। 

राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषकों के लिये डीएपी उर्वरक 1350 रूपए प्रति बोरी, एनपीके 1350 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी पावडर हेतु 494 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी दानेदार 635 रूपए प्रति बोरी और जिंकटेड एसएसपी पावडर 514 रूपए प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित किया गया। उल्लेखनीय है कि नीम यूरिया उर्वरक की दर भारत सरकार द्वारा प्रति बोरी 266.50 निर्धारित है। बैठक में संचालक कृषि, प्रबंध संचालक मार्कफेड, अपर पंजीयक (सहकारिता) एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: अंकुर सीड्स का नया मोटा हाइब्रिड धान- 6077 लांच

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *