राज्य कृषि समाचार (State News)

खाद, बीज वितरण व्यवस्था सहज व सरल हो – केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह

18 अक्टूबर 2025, भोपाल: खाद, बीज वितरण व्यवस्था सहज व सरल हो – केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह – केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहानने शुक्रवार को विदिशा जिले में समीक्षा बैठक आयोजित कर खाद, बीज वितरण व्यवस्था को और अधिक सहज व सरल बनाए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर वर्ष खाद पर पौने दो करोड़ लाख रूपए की सब्सिडी प्रदाय की जाती है ताकि किसानो को सस्ती दर पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने नवीन व्यवस्था से किसान परेशान ना हो यही व्यवस्था का मूल्य उद्धेश्य हैं अनेक किसान भाई आॅन लाइन प्रक्रिया से भलीभांति अवगत नहीं होेने के कारण उन्हें खाद प्राप्ति में दिक्कते आती है तो आफ लाइन प्रक्रिया भी समानातर क्रियान्वित की जाए।

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष  गीता कैलाश रघुवंशी, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, बासौदा विधायक  हरिसिंह रघुवंशी, विदिशा विधायक मुकेश टण्डन, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

Advertisement
Advertisement

कृषि मंत्री ने की कृषि कार्यों की समीक्षा

 कलेक्टर  अंशुल गुप्ता ने बैठक की शुरुआत में पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय उपलब्धियों तथा क्रियान्वित व्यवस्थाओं तथा पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन का वाचन किया। कृषि कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान सोयाबीन का रकवा वर्षवार व तहसीलवार की जानकारी दी गई। डिजीटल क्राप सर्वेक्षण, पीएमएसबीवाय अंतर्गत सोयाबीन फसल कटाई का प्रयोग, विगत दो वर्षो में सोयाबीन की आवक की जानकारी तथा विदिशा जिले के अंतर्गत कृषि उपज मंडियो में अब तक सोयाबीन व माडल भाव, सोयाबीन भावांतर भुगतान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राप्त शिकायते, रबी फसल की प्रस्तावित बोनी की जानकारी तथा जिले में फसलवार बीजो की उपलब्धता, गुण नियंत्रण की प्रगति, उर्वरक भण्डारण की प्रगति, साप्ताहिक उर्वरक रैक प्लान, पिछले तीन वर्षो की तुलना में अब तक प्राप्त विभिन्न प्रकार के उर्वरक, ई उर्वरक वितरण व्यवस्था की जानकारी, खरपतवारनाशी से नुकसान की जानकारी, जिले में वितरण संघ भण्डारण केन्द्रो की जानकारी की समीक्षा की गई है।

हर किसान को मिलेगा पीएम फसल बीमा का लाभ

केन्द्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से कोई किसान वंचित ना रहें। सभी का बीमा हो इस और विशेष ध्यान दिया जाए। बीमा कंपनी के आनलाइन सर्वे के साथ-साथ नुकसान का आंकलन, कटिंगक्राप के माध्यम से किया जाए। डिजीटल केवल मान्य ना हो। उन्होंने आगामी रबी फसल के लिए बीज खासकर चना, मसूर का बीज किन स्त्रेातो से प्राप्त किया गया है पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कई बार रजिस्टर्ड बीज समितियों के नाम से बीज की सप्लाई हो जाती है किन्तु उत्पादन प्रभावित होता है।

Advertisement8
Advertisement

 केन्द्रीय मंत्री चौहान ने जिले में अब तक विभिन्न प्रकार के खाद्य आपूर्ति की पृथक-पृथक जानकारी लेते हुए अक्टूबर माह तक कितने खाद की आवश्यकता थी और कितनी की पूर्ति की गई कि जानकारियां मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के जिला विपणन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई। काआपरेटिव बैंक के सीईओ विनय प्रकाश सिंह के द्वारा आनलाइन पंजीयन हेतु की गई नवीन व्यवस्था पर गहन प्रकाश डाला गया।

Advertisement8
Advertisement

रबी फसल के लिए खाद की आपूर्ति का करें आंकलन

 केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि रबी फसल के लिए खाद की आपूर्ति का आंकलन अभी से पूर्ण कर उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि नकली दवा व खाद का विक्रय जिले में ना हो इसके लिए सतत निरीक्षण की प्रक्रिया क्रियान्वित करते हुए सेम्पल संकलित किए जाए। किसानो को किसी भी प्रकार का खाद, जबरदस्ती विक्रय ना किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानो के द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि नैनो यूरिया लेने के लिए किसानो को बाध्य किया जा रहा है जो कतिपय उचित नहीं है। जिन किसानो को नैनो यूरिया लेने की इच्छा है उन्हें ही विक्रय किया जाए अन्य किसी पर दबाव ना बनाया जाए।

विदिशा नगरपालिका में संपादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई है जिसमें जल प्रदाय की जानकारी, सीवेज, प्रकाश, साफ सफाई, डेªनेज, अमृत 2.0 योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी शहरी 2.0 के सर्वे में प्राप्त आवेदनो तथा मुख्यमंत्री शहरी अद्योसंरचना के चतुर्थ चरण तहत संपादित किए जा रहे कार्यो, राजस्व मांग व वसूली की जानकारी प्रस्तुत की गई इसके अलावा नगरपालिका द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो तथा केन्द्रीय अनुदान योजना के तहत स्वीकृत कार्य तथा नगरपालिका की प्रमुख समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई है।

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने निकाय क्षेत्र की सडके खासकर जो बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई है के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्वीकृत की गई नवीन सीसी सडको का निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो। उन्होंने पार्को के उन्नयनीकरण, सीवेज लाइन, साफ सफाई पर विशेष बल दिया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नगरपालिका और प्रशासन मिलकर जिले के पुराने विकसित परवैभव को पुनः स्थापित करें। समन्वित प्रयासो से निकाय के सभी कार्य किए जाएं। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह के लिए वाहनो की उपलब्धता पर सहमति व्यक्त की हैं।

बैठक में बताया गया कि सांसद खेल महोत्सव निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार तिथिवार ख्ेाल गतिविधियां संपादित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन से भी अवगत कराया गया है। केन्द्रीय मंत्री  चौहान को बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा एनएचएआई के कार्यो से किसानो एवं स्थानीय निवासियों को हो रही समस्याओ पर आधारित पत्र सौंपा है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement