खेती होगी सस्ती और आसान: अब किराए पर मिलेंगे ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर सहित सभी जरूरी कृषि यंत्र
09 दिसंबर 2025, भोपाल: खेती होगी सस्ती और आसान: अब किराए पर मिलेंगे ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर सहित सभी जरूरी कृषि यंत्र – आधुनिक कृषि में कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए कृषि यंत्रिकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसी दिशा में राजस्थान के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि यंत्रिकरण के लिए दृष्टिगत कृषकों को विशेष रूप से लघु सीमान्त श्रेणी के कृषकों तक महंगे कृषि यंत्र उपकरण ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर, कल्टिवेटर, डिस्क हैरो, सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल, किराए पर उपलब्ध होंगे।
एसएमएएम योजना में वर्ष 2024-25 में जिले में 22 ग्राम सेवा सहकारी समितियों, एक कय विक्रय सहकारी समिति, एक कृषक उत्पाद समूह एवं 3 राजीविका मिशन द्वारा कलस्टर ’लेवल फेडरेशन के तहत कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित किए गए है।
राजकिसान पोर्टल पर करें आवेदन
संबंधित क्षेत्र के किसान भाई उराई, बुवाई, थ्रेसिंग की आवश्यकता होने पर राजकिसान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर बाजार भाव से कम दरों पर ट्रेक्टर मय उराई मशीन, जोत मशीन, रोटावेटर डिस्क हैरो, थ्रेसर इत्यादि किराए पर लेकर सस्ती दरों पर इनका उपयोग कर सकते है। उन्होंने बताया कि सभी किसान भाईयो से निवेदन है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये, इन सीएचसी में जो किराए की आय होगी उस आय का भाग भी किसानों की सुविधा के हित में ही खर्च होगा।
कृषि विभाग द्वारा अनुदानित, पोषित सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाये। उन्होंने बताया कि यह सुविधा ग्राम सेवा सहकारी समिति, दूबरा, बोथपुरा, कोलूआ, पहाड़ी, सुन्दरपुर, बसईनबाव, मनियां, मांगरोल, मरैना, सोमली, कुम्हेरी, नुनहेरा, राजाखेड़ा, देवखेड़ा, छीतापुरा, हिनौता, सैपऊ, बिरौंदा टांडा, धुर वास, उमरे, कांसपुरा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति राजाखेड़ा, बजरंग मस्टर्ड प्रोड्यूसर कम्पनी पिपहेरा, सहेली प्रगति राजीविका बसईनबाव, सहेली संकल्प राजीविका सेवा का पुरा, चम्बल धारा राजीविका जाटौली उपलब्ध है I
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


