राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: इंग्लैंड-जर्मनी जाकर निवेशकों को आमंत्रित करेंगे मुख्यमंत्री, फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी

18 नवंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: इंग्लैंड-जर्मनी जाकर निवेशकों को आमंत्रित करेंगे मुख्यमंत्री, फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी – मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़े कदम उठाने का ऐलान किया है। फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री दिसंबर में इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे वहां के निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने की दिशा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए जा रहे हैं। नर्मदापुरम में सफल आयोजन के बाद दिसंबर में शहडोल में संभागीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन क्षेत्रीय स्तर के होने के बावजूद राष्ट्रीय महत्व रखते हैं और इनसे प्रदेश में निवेश के नए अवसर खुल रहे हैं।

तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और रोजगार की उम्मीद

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में आईटी पार्क, एमएसएमई, हेवी इंडस्ट्री और ऊर्जा क्षेत्र समेत अन्य सेक्टर्स में निवेश की बड़ी संभावनाएं बन रही हैं। अब तक करीब तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगारोन्मुखी उद्योगों को प्राथमिकता देने और राज्य की जीडीपी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।

पक्ष-विपक्ष से सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विपक्ष से भी अपील की कि वे सकारात्मक भूमिका निभाएं और अपने स्तर पर निवेशकों को मध्यप्रदेश में लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा, “प्रदेश का विकास सभी के सहयोग से ही संभव है।”

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी जोरों पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए हर संभाग में कॉन्क्लेव का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। इन आयोजनों से स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच संवाद बढ़ेगा और निवेश को लेकर स्पष्टता आएगी।

इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा, “जहां भी निवेश के अवसर मिलेंगे, वहां हम जरूर जाएंगे। निवेशकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को साकार करेंगे।”

(वीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements