आधुनिक कृषि यंत्रों से खेती सुगम : डॉ. स्वप्निल
19 अप्रैल 2023, रायसेन । आधुनिक कृषि यंत्रों से खेती सुगम : डॉ. स्वप्निल – कृषि विज्ञान केंद्र रायसेन द्वारा वित्त पोषित बायोटेक किसान हब परियोजना अंतर्गत विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम शहरखेड़ा,मोहब्बतपुरा, इब्राहिमगंज, मदनखेड़ी, बहादुरपुर, ढिमरोली, भीला बाबडी, ललचिया,मूडला,भीला ग्रामों के कृषकों को केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल का भ्रमण कराया।
संस्थान में कृषकों ने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु स्ट्रारीपर, स्ट्रॉ बाइंडर, स्ट्रा बेलन, हैप्पी सीडर, बुआई हेतु जीरो टिलेज सीड ड्रिल, प्लेट प्लांटर,मल्चर कम सीड ड्रिल, न्यूमेटिक प्लेट प्लांटर व फसल सुरक्षा हेतु नैपसेक, पैर चलित, बैटरी चलित, पावर आदि स्पेयर की जानकारी विशेषज्ञों ने दी। भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र रायसेन के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. स्वप्निल दुबे, वैज्ञानिक डॉ. अंशुमान गुप्ता, केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के वैज्ञानिक डॉ. बी.एम. नंदेरे एवं मंथन संस्थान के श्री अजय राजपूत उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर:बांस को रोजगार का साधन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन