कम बारिश से किसान चिंतित
02 अगस्त 2024, सरायकेला खरसावां: कम बारिश से किसान चिंतित – जिले में कम बारिश के कारण इस वर्ष खरीफ मौसम मे धान की फसल अच्छे होने का आसार नहीं मिल रहे हैं। जिले में 1,00,000 हेक्टेयर पर धान की फसल उपज करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरुद्ध अभी तक मात्र 3722 हैकटेयर धान के फसलों का अच्छादन हुआ है। इससे किसान वर्ग पूरी तरह से मायूस है।
पहले से ही महंगाई उनकी कमर तोड़ चुकी है अब धान की उपज कम होने से उन्हें दो वक्त की भोजन भी नसीब नहीं होगी। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिले में 27000 हाइब्रिड धान का लक्ष्य रखा गया है जिसमें मात्र 72 हैकटेयर ही अच्छादित किया गया है, इसी प्रकार अधिक उपजशील मे 40000 हेक्टेयर पर धान की लक्ष्य रखा गया है जिसमें मात्र 150 हेक्टर तथा उन्नत किस्म के धान में 27000 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है जिसमें मात्र 3500 हेक्टेयर ही धान के फसल अच्छादित किया गया है,जो चिंतनीय है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: