बंटवारा एवं नामांतरण के दस्तावेज किसानों को अब घर बैठे मिलेंगे
17 मई 2023, उज्जैन: बंटवारा एवं नामांतरण के दस्तावेज किसानों को अब घर बैठे मिलेंगे – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले में जारी है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने राजस्व अमले को निर्देश दिये हैं कि अविवादित नामांतरण के 3600 प्रकरण एवं बंटवारे के 700 प्रकरण इस तरह कुल 4300 से अधिक मामलों का निराकरण जन सेवा अभियान में किया जाये। साथ ही उन्होंने अभिनव पहल करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नामांतरण एवं बंटवारे के आदेश पारित करने व राजस्व रिकार्ड में यथोचित दुरूस्तीकरण करने के बाद आगामी 27 मई को परिवर्तित नवीन दस्तावेज सम्बन्धित हितग्राहियों को घर-घर जाकर सौंपें।
उल्लेखनीय है कि राजस्व प्रकरण के निराकरण के मामले में यह रिपोर्ट तो कर दी जाती है कि नामांतरण, बंटवारा का कार्य पूर्ण कर दिया गया, परन्तु दस्तावेज में परिवर्तन करने की लिखित सूचना हितग्राही कृषक को विलम्ब से मिलती है। इसी कारण कई बार नामांतरण, बंटवारे की शिकायतें जस की तस बनी रहती है। कलेक्टर ने शासकीय आदेश निकलने के बाद सम्बन्धित तक उस आदेश की तामीली में होने वाले विलम्ब और जान-बूझकर की जाने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिये यह अभिनव पहल करते हुए बंटवारे एवं नामांतरण के परिवर्तित दस्तावेज घर-घर पहुंचाने के लिये राजस्व अमले को पाबन्द किया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )