किसानों को मिलेगा मोटे अनाज का सही दाम, उप संचालक ने एफपीओ से की चर्चा
19 अगस्त 2025, बालाघाट: किसानों को मिलेगा मोटे अनाज का सही दाम, उप संचालक ने एफपीओ से की चर्चा – श्री अन्न योजना के तहत बालाघाट जिले में कोदो, कुटकी और रागी जैसी मोटे अनाज की फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में किसानों को इन फसलों का बीज कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार जिले में रागी की खेती का रकबा भी बढ़ा है।
किसानों की उपज का बेहतर दाम दिलाने के लिए प्रशासन प्रोसेसिंग, उपार्जन और भंडारण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसी कड़ी में 16 अगस्त को उप संचालक कृषि फूलसिंह मालवीय ने बिरसा में फसल उत्पादक कंपनी (एफपीओ) और किसान संगठन के साथ बैठक की। बैठक में कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग, उपार्जन और भंडारण पर विस्तार से चर्चा की गई।
उप संचालक ने किसानों को बताया कि मोटे अनाज की प्रोसेसिंग के लिए जल्द ही प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए बैंक से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसानों की उपज का मूल्य संवर्धन हो सके और उन्हें उनकी मेहनत का उचित लाभ मिल सके।
प्रशासन का मानना है कि यदि इन फसलों की प्रोसेसिंग और भंडारण की सुविधाएं विकसित होंगी, तो किसानों को बाजार में अच्छे दाम मिलेंगे और उनकी आय में सीधा इजाफा होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: