राज्य कृषि समाचार (State News)

बिचौलियों से बचेंगे किसान, कपास बेचने के लिए ऐप हुआ लांच

08 सितम्बर 2025, भोपाल: बिचौलियों से बचेंगे किसान, कपास बेचने के लिए ऐप हुआ लांच – देश के किसानों को अब बिचौलियों से बचाने के लिए भारत सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है और फिलहाल सरकार ने कपास बेचने के लिए ऐप को लांच कर दिया है। इस मोबाइल एप को भारतीय कापस निगम ने तैयार किया है।

एप का मकसद है किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य  आसानी से दिलाना और खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और तेज बनाना।

एप लॉन्च करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह एप डिजिटल इंडिया की दिशा में एक अहम कदम है। अब कपास बेचने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण से लेकर भुगतान की जानकारी तक हर चरण अब डिजिटल हो गया है। इससे एमएसपी पर कपास खरीद समय पर और निष्पक्ष तरीके से हो पाएगी। यह किसानों को मजबूरी में कम दाम पर फसल बेचने से भी बचाएगा।
किसान सीधे इस एप के जरिए एमएसपी पर कपास बेचने के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कर सकेंगे। खरीद केंद्रों पर भीड़ और लंबी लाइनों से बचने के लिए किसान अपने हिसाब से डिजिटल स्लॉट बुकिंग कर पाएंगे। कपास की गुणवत्ता जांच, स्वीकृत मात्रा और भुगतान प्रक्रिया की जानकारी किसानों को रियल टाइम में मिलती रहेगी। किसान अपने भुगतान की स्थिति एप में आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। एप का इंटरफेस बिल्कुल आसान है और यह कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इस एप से किसानों को सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि अब उन्हें फसल बेचने के लिए बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य मिलेगा और खरीद केंद्रों पर कागजी काम भी कम होगा। साथ ही, समय की बचत होगी और पूरी प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी।सरकार का मानना है कि इस एप से न केवल किसानों की दिक्कतें कम होंगी, बल्कि डिजिटल इंडिया के विज़न को भी रफ्तार मिलेगी।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements