राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान अपने मोबाइल से कर सकेंगे गेहूं उर्पाजन के लिए पंजीयन

29 जनवरी 2022, भोपाल ।  किसान अपने मोबाइल से कर सकेंगे गेहूं उर्पाजन के लिए पंजीयन रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी  के लिए किसानों की सुविधा हेतु पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसान द्वारा निम्नलिखित स्थानों और तरीकों से पंजीयन कराया जा सकेगा।

  1. कृषकों के लिए स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर,
  2. ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर,
  3. जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर,
  4. तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर,
  5. सहकारी समिति, एस.एच.जी., एफ.पी.ओ., एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। किसानों को 50 रूपए शुल्क के साथ पंजीयन व्यवस्था के लिए एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से किया जा सकता है। जिले के संबंधित एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और साइबर कैफे के संचालक ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी विपणन वर्ष 2022-23 में अन्य माध्यमों से पंजीयन विकल्प पर क्लिक करके जिला एवं तहसील का चयन कर निर्धारित प्रारूप में 03 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति कार्यालय द्वारा परीक्षण किया जाकर पंजीयन केन्द्र के रूप में स्वीकृत दी जाएगी। पंजीयन के संबंध में ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी विपणन वर्ष 2022-23 में अन्य माध्यमों से पंजीयन विकल्प पर आवश्यक निर्देश एवं दस्तोवजों का विवरण दिया गया है। इच्छुक आवेदक खाद नागरिक आपूर्ति कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण खबर: किसानों के खेत की प्यास बुझाने मध्यप्रदेश ने स्थापित किया नया रिकॉर्ड

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *