राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान पीएम एफएमई के तहत ‘एक जिला एक उत्पाद’ के लाभ प्राप्त करें

31 अक्टूबर 2022, आगर मालवा: किसान पीएम एफएमई के तहत ‘एक जिला एक उत्पाद’ के लाभ प्राप्त करें – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत उद्यमों के विस्तार उन्नयन या नये सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए मौजूदा या नये सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों पर अनुदान सहायता प्रदान की जा रही है।

इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है। कम से कम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। योजना के नियमानुसार 10 प्रतिशत मार्जिन मनी, 35 प्रतिशत सब्सिडी तथा शेष राशि बैंक ऋण पर आधारित होगी तथा एआईएफ योजनान्तर्गत 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान है। अधिकतम क्रेडिट लिंक्ड अनुदान 10 लाख तक देय है। योजना के तहत सभी प्रकार के प्रसंस्कृत इकाई जैसे आम, नींबू, लहसुन का आचार, ज्यूस, संतरा कैण्डीक, संतरा ज्यूस जैली, जैम, टमाटर कैचप, चटनी, सोस, लहसुन पेस्ट , लहसुन पाउडर, आटा मील, चावल मील, दाल मील, मसाला पाउडर, नमकीन, दूध से तैयार उत्पााद जैसे पनीर, घी एवं मावा, तेल मील इत्यादि प्रसंस्करण इकाइयों पर पीएमएफएमई योजना से लाभ ले सकते हैं ।

Advertisement
Advertisement

विभाग की ओर से जिले में रिसोर्स पर्सन नियुक्त किए गए हैं ,जो एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानकों, उद्योग आधार जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक उद्यान, मोबा. नम्बर 82692-03819, 90741-58997, 88896-55751, 9584232995 पर संपर्क कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (29 अक्टूबर 2022 के अनुसार)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement