धामनोद में किसान संगोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी संपन्न
16 सितम्बर 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): धामनोद में किसान संगोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी संपन्न – धामनोद में गत दिनों दो दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया , जिसमें निमाड़ क्षेत्र के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात से भी किसान पहुँचे इस कार्यक्रम में लगभग 600 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश भायल (बिलवा), श्री जयदेव पाटीदार (अंजड़), श्री शिवजी पाटीदार ( सुंद्रेल ), श्री विश्राम सिंह पाल (इंदौर) , श्री कुंदन सिंह राठौर (दाबड़) थे। इस संगोष्ठी में विभिन्न विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी।
इंदौर से पधारे एग्रोनॉमिस्ट श्री अनिल सैनी ने सब्जी की आधुनिक खेती में बेड, मल्चिंग, पौधा लगाने की विधि, खाद प्रबंधन और कीटनाशक उपयोग पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। वहीं पोलन किसान के श्री सागर कोपार्डेकर ने केले की वर्तमान स्थिति, भविष्य और निर्यात योग्य केले की खेती पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी के संचालक एवं प्रगतिशील किसान श्री कृष्णपाल सिंह मौर्य ने टेबल नर्सरी, ड्रिप व मल्चिंग की गुणवत्ता, EC एवं pH का महत्व तथा ड्रोन स्प्रे के फायदे बताए। युवा किसान श्री सत्यम सिंह मौर्य (19 वर्ष) ने सब्जी खेती में पोषक तत्वों की ड्रेचिंग विधि व सावधानियों पर प्रस्तुति दी। श्री श्याम सिंह ने मृदा स्वास्थ्य और मृदा परीक्षण के महत्व पर उद्बोधन दिया। यह संगोष्ठी किसानों को नई तकनीकों और उन्नत कृषि की दिशा में प्रेरक साबित हुई। इस मौके पर कृषक जगत द्वारा श्री सागर को कृषक जगत डायरी एवं अंक भेंट किया गया।
कृषि प्रदर्शनी में लगभग 72 कृषि आदान कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिनमें बीज, नर्सरी, सॉल्युबल फर्टिलाइजर, माइक्रोन्यूट्रिएंट, बायोपेस्टिसाइड, बायो फर्टिलाइजर, स्प्रे पंप, ड्रोन, पॉलीहाउस, नेट हाउस, ऑटोमेशन, बायोडायजेस्टर, ड्रिप एवं मल्चिंग से जुड़ी प्रमुख कंपनियां शामिल थीं। इस आयोजन को सफल बनाने में कुआं के प्रगतिशील युवा किसान श्री अजय पाटीदार एवं सहयोगियों श्री सुशील पाटीदार (जोतपुर), श्री रुपचंद पाटीदार (श्रीरामपुर), श्री मिलिंद पाटीदार (बड़वानी),श्री गौरव जाट (साततलाई), श्री पवन पाटीदार (जलखेड़ा), श्री गजेंद्र सिंह ( शरीकपुरा), श्री धर्मेंद्र सिंह ( भुलगांव) का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेंद्र पाटीदार ( सुंद्रेल ) ने किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


