राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विज्ञान केन्द्र, में किसानों ने धान की अधिक उपज देने वाली किस्में देखीं

07 अक्टूबर 2024, भोपाल: कृषि विज्ञान केन्द्र, में किसानों ने धान की अधिक उपज देने वाली किस्में देखीं – मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव, में किरनापुर एवं लांजी के कृषकों द्वारा केन्द्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया I इस दौरान केन्द्र के वैज्ञानिक एवं प्रक्षेत्र प्रभारी डॉ. रमेश अमूले द्वारा कृषकों को प्रक्षेत्र में प्रजनक बीज उत्पादन हेतु लगी धान की फसल जे.आर. 81, जे.आर. 10 , जे.आर. 206 एवं स्वर्णा सब-1 की किस्मों के बारे में बताया। जे.आर. 81, जे.आर. 10, जे.आर. 206 (पकने की अवधि 120-122 दिन, दाना मध्य म मोटा, सूखा सहनशील किस्म, औसत उत्पादन 55-60 क्विंटल/हेक्टेयर, कीड़े एवं बीमारियों के प्रति मध्यम सहनशील, एम.टी.यू. 1010 की अपेक्षा 15 प्रतिशत अधिक उत्पादन क्षमता ) एवं स्वर्णा सब-1 (उत्पादकता क्षमता 22-25 क्विंटल प्रति एकड़ हैं। पकने की अवधि 140-145 दिन, दाना मध्यम लंबा, मध्यम बौनी किस्म, बाड़ प्रभावित क्षेत्रों हेतु उपयुक्त किस्म (लगभग 14 दिनों तक), औसत उत्पादन 55-60 क्विंटल/हेक्टेयर, कीड़े एवं बीमारियों के प्रति सहनशील किस्म) के बारे में बताया। भ्रमण के दौरान डॉ. अमूले द्वारा धान की फसल में लगने वाले रोग ब्लास्ट , लाई, जीवाणु, झुलसा, शीत ब्लाइट, खैरा रोग एवं कीट तना छेदक, माहॅू, सांवरदेही, पेनिकल माइट, पत्ती मोड़क इत्यादि रोग एवं कीट की पहचान एवं रोकथाम के उपाय बताये गये। साथ ही धान उत्पादन मंे पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में बतायागया एवं कृषकों को प्रजनक बीज की किस्म आने वाले समय में जिले के कृषकों को केन्द्र से उपलब्ध कराया जा सकेंगा। इस भ्रमण दौरान केन्द्र के धर्मेन्द्र आगाशे, मौसम वैज्ञानिक एवं जितेन्द्र नगपुरे, एग्रोमेट आर्ब्जवर उपस्थि रहें।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement