किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया
28 नवंबर 2024, कटनी: किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया – कटनी में संविधान दिवस पर किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने 12 मांगों को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
किसानों का कहना है कि उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है. इसी में से एक महिला किसान मुन्नीबाई ने बताया कि खेती में उनकी लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी फसल को अच्छी कीमत पर खरीदना चाहिए. किसान नेता डॉ. ए. के. खान ने कहा कि सरकार ने किसानों को “कानूनी बेड़ियों” में जकड़ दिया है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी मांगे मानी जाएंगी. किसानों का कहना है कि महंगाई बढ़ने से खेती करना मुश्किल हो गया है. कर्ज और कम कीमतों की वजह से वे घाटे में जा रहे हैं. अगर सरकार ने उनकी समस्याओं का हल नहीं निकाला तो उनकी हालत और खराब हो सकती है. किसानों ने सरकार से अपील की है कि उनकी 12 मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का हल नहीं निकला तो वे और आगे बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
क्या है मांगे
किसानों ने मांग की है कि उनकी फसल की कीमत उनकी लागत से दोगुनी हो.खेती के लिए जो मशीनें और उपकरण खरीदे जाते हैं उन पर GST हटाने की मांग की गई है.किसानों ने कहा कि उनका बैंक कर्ज माफ किया जाए.किसानों ने मांग की है कि उन्हें फसल के दाम की कानूनी गारंटी दी जाए.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: