ग्रीन फील्ड कॉरिडोर व भावांतर योजना के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन
10 अक्टूबर 2025, इंदौर: ग्रीन फील्ड कॉरिडोर व भावांतर योजना के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन – इंदौर जिले के किसानों ने बुधवार को हातोद क्षेत्र से लेकर गांधीनगर सुपर कॉरिडोर तक बुधवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के काफिले के साथ किसान सड़कों पर उतरे। यह विरोध ग्रीनफील्ड कॉरिडोर व भावांतर योजना की विसंगतियों और किसानों के प्रति प्रशासनिक उपेक्षा के खिलाफ आयोजित किया गया था। आंदोलन में गांव-गांव से आए किसानों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों की किसान विरोधी नीतियों को आड़े हाथों लिया।
प्रदर्शनकारी किसानों को दोपहर 12 बजे हातोद से गोमटगिरी, गांधीनगर सुपर कॉरिडोर चौराहे होते हुए शिरपुर पहुँचने पर प्रशासन द्वारा रोका गया। किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके आंदोलन को राजनीतिक भेदभाव के तहत रोका गया, जबकि एक दिन पहले भाजपा की रैली को शहर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इस दोहरे मापदंड के खिलाफ किसान आक्रोशित हुए। यदि प्रशासन उन्हें शहर में नहीं घुसने देगा, तो वे भी अधिकारियों को खेतों और नेताओं को गांवों में प्रवेश नहीं करने देंगे। किसानों ने कहा कि ग्रीन फील्ड कॉरिडोर और भावांतर योजना के नाम पर खेती-किसानी के साथ हो रहे अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से किसान नेता सर्वश्री जीवन सिंह शेरपुर किसान नेता राधेश्याम पटेल, ऋषिराज सिसोदिया , बबलू जाधव, मोती सिंह पटेल,रविंद्र चौधरी,चंदन सिंह बड़वाया,शिव सिंह सरपंच जितेंद्र (वकील साहब) उपस्थित थे। जबकि प्रमुख भागीदार किसान के रूप में सर्वश्री दिलीप सिंह बोरिया,अरविंद सिंह राठौर ,भैरू सिंह राठौर ,शैलेंद्र पटेल ,सतीश मकवाना,अर्जुन सांखला आशीष सोनगरा पंकज तंवर विशाल पंवार मिथुन चौहान पप्पू यादव, कमल राठौर ,राहुल पटेल, अमित सिसोदिया, राजकुमार पटेल, आनंद सिसोदिया, शुभम राठौड़, विराज सिंह, आदि किसान शामिल हुए ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture