किसान भाई बिजली लाईनों के नीचे पकी हुई फसल, भूसा नही रखे
22 मार्च 2023, भोपाल: किसान भाई बिजली लाईनों के नीचे पकी हुई फसल, भूसा नही रखे – मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वे विद्युत लाईन के नीचे एवं ट्रांसफार्मर के पास पकी हुई फसल, भूसा एवं ज्वलनशील सामग्री न रखे। क्योंकि फसल पकने पर आग लगने का खतरा अधिक होता है। सभी किसान भाई विद्युत लाईनों के नीचे तथा ट्रांसफार्मरों के पास 5-5 फीट की दूरी तक उक्त सामग्री एकत्र न करें, जिससे आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )