किसानों एवं महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया
27 नवंबर 2025, इंदौर: किसानों एवं महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को गौतमपुरा में आयोजित हुए भावान्तर भुगतान योजना के कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने रोड़ शो किया। गौतमपुरा में रोड़ शो की शुरुआत गांधी चौक पर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर की। उन्होंने समापन ऐतिहासिक अचलेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ की। रोड़ शो में मुख्यमंत्री खुले रथ में सवार हुए और पूरे मार्ग में जनदर्शन करते हुए जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
रोड शो के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों, संगठनों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं ने पूरे आत्मीय वातावरण में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। किसानों ने भावांतर भुगतान योजना के प्रति तथा महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं नारे के बीच लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया। रोड़ शो में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, स्थानीय विधायक श्री मनोज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी विनम्रतापूर्वक हाथ जोड़कर जनता का आभार जताया। रोड़ शो में उमड़े जनसमुदाय से नगर में उत्सव जैसा माहौल निर्मित कर दिया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


