राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट में मिलेट्स मिशन अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण आयोजित

14 अक्टूबर 2024, बालाघाट: बालाघाट में मिलेट्स मिशन अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण आयोजित – राज्य मिलेट मिशन योजनांतर्गत  गाठ दिनों कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोबरागड़े के मार्गदर्शन में विकासखण्ड किरनापुर के ग्राम देवगांव श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों के महत्व एवं इन फसलों के क्षेत्रफल को  बढ़ाने  के लिए कृषकों को मिलेट्स फसलों की उपयोगिता की जानकारी दी गई।

 इस अवसर पर श्री रवि कुमार बिसेन सेवा निवृत्त प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी किरनापुर ने उपस्थित कृषकों को बताया कि श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों जैसे-कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा, रागी, सावा के बारे में बताया। मिलेट्स  फसलें , धान गेहूँ की तुलना में पोषक तत्वों से  भरपूर  है। इसमें फाइबर की मात्रा अन्य अनाजों से अधिक होती है।मिलेट्स  फसलें  जो पहले गरीबों का अनाज कहलाती थी, आज ये अमीरों की दवा बन चुकी है। वर्तमान समय में कई प्रकार की बीमारियों से बचाव हेतु डॉक्टर मिलेट्स फसलों के उपयोग की सलाह देते है। । रबी मौसम में रागी (मड़ीया) फसल जो कि धान की खेती वाले क्षेत्रों में आसानी से उगाई जा सकती है, इसकी खेती अधिक से अधिक किसानों द्वारा करने की सलाह दी गई।

कृषि विस्तार अधिकारी विकास चौधरी ने कृषकों को प्राकृतिक खेती विषय पर जीवामृत, घन जीवामृत खाद निर्माण की जानकारी विस्तार से दी। कृषकों को बताया गया कि जीवामृत खाद निर्माण में देशी गाय का गोबर, गौमूत्र, बेसन, गुड़ एवं बरगद या पीपल के नीचे की मिट्टी मिलाकर एक ड्रम में पानी के साथ यह खाद तैयार की जा सकती है एवं इसे फसलों के उपर सीधा छिड़काव किया जा सकता है। श्री चौधरी ने बताया  कि इसके माध्यम से बिना किसी  कीट नाशक दवाओं का उपयोग कर फसलों का कीटों से बचाव किया जा सकता है। इस यंत्र में सोलर पेड़ लगा होता है, जिससे  सूर्य  की रोशनी में  बैटरी  चार्ज हो जाती है, और रात्रि में अल्ट्रावायलेट लाइट ऑटोमेटिक चालू हो जाता है, जो  खेतों  को अपनी ओर आकर्षित करता है और कीट बैग में एकत्रित हो जाते है, जिन्हें नष्ट कर  कीटों से फसलों का बचाव किया जा सकता है।  नेशनल मिशन  ऑन  एग्रीकल्चर (नमसा) योजना अंतर्गत ग्राम-देवगांव के 50 कृषकों को सोलर लाईट ट्रेप का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में कृषि स्थाई समिति सभापति जनपद पंचायत किरनापुर श्री दिलीप बोहरे, सरपंच ग्राम पंचायत देवगांव श्री लक्ष्मण बेले, उपसरपंच श्री हरिचंद दोनोडे, श्री माहेश्वरी भालाधरे कृषि विस्तार अधिकारी किरनापुर, श्री संजय कुमार उइके  कृषि विस्तार अधिकारी किरनापुर एवं अधिकारी/कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित  थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements