राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी में ग्रीष्मकालीन चारा प्रबंधन पर कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

21 मार्च 2023, बड़वानी: बड़वानी में ग्रीष्मकालीन चारा प्रबंधन पर कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न – आदिवासी उपयोजनान्तर्गत भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान-झाॅंसी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चारा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।प्रशिक्षण के दौरान भाकृअप द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) सम्मेलन का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए शुभारम्भ का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया।

इस प्रशिक्षण में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. एस. के. बड़ोदिया ने कृषकों को सर्वप्रथम प्राकृतिक खेती अपनाने की बात कही। इसके उपरांत ग्रीष्म काल में चारा उत्पादन हेतु अपनाये जाने वाली उन्नत उत्पादक तकनीकी की जानकारी देते हुए चारा उत्पादन हेतु प्रमुख किस्मों को बताया । केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक श्री रविन्द्र सिकरवार ने मौसम आधारित कृषि करने की सलाह देते हुए कहा कि केन्द्र के किसान मोबाईल सन्देश एवं व्हाट्स ग्रुप पर दी जा रही कृषि सलाह को किसान अवश्य अपने प्रक्षेत्र पर प्रयोग करें ,जिससे खेती करने में आसानी होगी । इसके साथ ही साथ समन्वित खेती प्रणाली अपनाकर आय में वृद्वि की बात भी कही। कृषि विभाग के श्री पंवार ने कृषकों को वैज्ञानिक पद्वति से खेती की सलाह देकर ग्रीष्म कालीन चारा उत्पादन के विषय में जानकारी दी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री उदय सिंह अवास्या, कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल श्री रंजीत बारा एवं सहायक श्री जितेन्द्र अलावा का सराहनीय सहयोग रहा।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement