10 अक्टूबर तक होगा धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन
23 सितम्बर 2025, पन्ना: 10 अक्टूबर तक होगा धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन – खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए गत 15 सितम्बर से किसान पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले के कृषक निर्धारित पंजीयन केंद्रों पर आगामी 10 अक्टूबर तक फसल उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
पन्ना जिले में तहसीलवार कुल 38 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। अजयगढ़ तहसील में 4, पन्ना, देवेन्द्रनगर एवं सिमरिया में 5-5, गुनौर में 8, अमानगंज में 6, पवई में 3 तथा रैपुरा तहसील में 2 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं। उक्त पंजीयन केन्द्रों पर किसानों का निःशुल्क पंजीयन होगा। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन व कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी अधिकतम 50 रूपए शुल्क देकर पंजीयन कराया जा सकता है। किसान स्वयं भी अपने मोबाइल से एमपी किसान एप के माध्यम से पंजीयन कर सकेेंगे।
पंजीयन केंद्र के अतिरिक्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर भी किसानों का निःशुल्क पंजीयन होगा। किसान पंजीयन का सत्यापन तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व वन द्वारा किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर सत्यापन करना अनिवार्य है। सिकमी, बटाईदार, कोटवार और वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति और विपणन सहकारी संस्था को आवंटित पंजीयन केंद्रों में होगी।
सिकमी बटाईदार से संबंधित किसानों का पंजीयन मप्र. भू-स्वामी एवं बटाईदार के हितों का संरक्षण विधेयक 2016 की कंडिका 4 के तहत निर्धारित प्रारूप में निष्पादित अनुबंध के आधार पर ही किया जाएगा। किसान द्वारा अनुबंध पूर्व से ही निष्पादित किया जाएगा और तहसीलदार, भूमि स्वामी एवं सिकमी बटाईदार के पास इसकी एक प्रति होना अनिवार्य है। अनुबंध की प्रति व भूमि से संबंधित अन्य आवश्यक दस्तावेज पंजीयन के दौरान पंजीयन केंद्र में प्रस्तुत करना जरूरी है। सभी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने के लिए अविलंब पंजीयन कराने की अपील की गई है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture