खरगोन जिले में धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु 11 किसान पंजीयन केन्द्र बनाए
21 सितम्बर 2024, खरगोन: खरगोन जिले में धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु 11 किसान पंजीयन केन्द्र बनाए – खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए जिले में कुल 11 किसान पंजीयन केन्द्र बनाएं गये है। इन केन्द्रों पर धान, ज्वार एवं बाजरा का पंजीयन 19 सितम्बर से प्रारंभ कर दिया गया है। किसान अपना पंजीयन 04 अक्टूबर 2024 तक करा सकते हैं। पंजीयन केन्द्रों पर शासकीय कार्य दिवस रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोडकर पंजीयन किया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर तथा एम.पी. किसान एप पर भी की गई है। पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर की गई है। इन केन्द्रों पर पंजीयन के लिये 50 रुपये से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया जाएगा।
वन पट्टाधारी व सिकमी बटाई वाले किसान धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए जिले के 11 पंजीयन केंद्र पर पंजीयन करा सकते है। इनमें विवेकानन्द सेवा सहकारी संस्था झिरन्या, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था महेश्वर, जनहित विपणन सहकारी संस्था करही, देवश्री सहकारी संस्था कसरावद, कसरावद बुजुर्ग, श्री शक्ति सहकारी विपणन समिति गोगावां, श्री गणेश सहकारी विपणन समिति खरगोन, सतपुडा सहकारी विपणन समिति भगवानपुरा, दि को. ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी लि. भीकनगांव, दि कोऑपरेटिव मार्के. सोसायटी सनावद-बड़वाह, दि कोऑपरेटिव मार्के. सोसायटी सनावद, मातेश्वरी मार्के. सोसायटी लि. सेगाव को पंजीयन केंद्र बनाया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: