राज्य कृषि समाचार (State News)

छिंदवाड़ा जिले में ओला-उबर की तर्ज पर होगी खेती

20 दिसंबर 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले में ओला-उबर की तर्ज पर होगी खेती – कृषि विभाग, कृषि अभियांत्रिकी विभाग तथा जे-फार्म सर्विसेस द्वारा जिले के कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इसमें ओला-उबर की तर्ज पर  मोबाइल  एप्लीकेशन जे-फार्म एप के माध्यम से स्लॉट बुक कर अपने खेत में कृषि उपकरणों को आसानी से उपलब्ध कराये जाने के संबंध में  जानकारी दी गई।  इस प्रशिक्षण में जिले के सभी कस्टम हायरिंग केन्द्रों पर क्षेत्र के किसान स्लॉट बुक कर कृषि उपकरणों का सुगमता से उपयोग कर सकेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जे-फार्म संस्था के प्रमुख श्री शैलेश कुमार जैन एवं प्रदेश प्रमुख श्री संजय कुमार द्वारा जे-फार्म एप पर पंजीयन करने की  विधि  एवं उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचार एवं मोबाइल एप जे-फार्म के माध्यम से सुगमता से कृषि उपकरणों की उपलब्धता जिले के किसानों के लिए लाभप्रद होगी।

कृषि अभियांत्रिकी विभाग से उपयंत्री श्री अश्विनी सिंह द्वारा कृषि क्षेत्र में हो रहे  डिजिटलाइजेशन के बारे में चर्चा करते  हुए  बताया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग एवं जे-फार्म सर्विसेस के संयुक्त प्रयास से जिले के कृषक जिनके पास सभी आवश्यक कृषि उपकरण उपलब्ध नहीं है, वह  मोबाइल  एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन कृषि उपकरण बुक कराकर यंत्रों का उपयोग अपने खेत में सुगमता से करा सकेंगे। इस कार्यक्रम में  उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ.आर.सी.शर्मा, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ.रिया ठाकुर एवं जिले के समस्त कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालक उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements