जेवर एयरपोर्ट पर बनेगा एक्सपोर्ट हब, उत्तरप्रदेश के कृषि उत्पादों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ावा
08 अक्टूबर 2024, भोपाल: जेवर एयरपोर्ट पर बनेगा एक्सपोर्ट हब, उत्तरप्रदेश के कृषि उत्पादों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ावा – योगी सरकार उत्तरप्रदेश में किसानों की आय और कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। जेवर एयरपोर्ट के पास एक एक्सपोर्ट हब की स्थापना की जाएगी, जिसे विश्व बैंक की मदद से धरातल पर उतारा जाएगा। इस हब के माध्यम से मूंगफली, सब्जियां, काला नमक चावल और तिल जैसे उच्च मूल्य वाले कृषि उत्पादों का बड़े पैमाने पर निर्यात किया जाएगा।
यूपी एग्रीज परियोजना के तहत कृषि क्षेत्र में विशेष इकॉनमिक जोन (SEZ) की स्थापना की जाएगी, जो प्रदेश के 11 जिलों में कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेगी। सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में काला नमक चावल के लिए, झांसी में मूंगफली के लिए, और जौनपुर, बनारस, गाजीपुर व अन्य जिलों में सब्जियों के लिए SEZ बनाए जाएंगे।
इसके अलावा, किसानों की आय में कम से कम 25% वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है, जबकि प्रमुख फसलों की उत्पादकता में अगले पांच वर्षों में 30-50% तक की बढ़ोतरी होगी। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्बन क्रेडिट मार्केट और 2-3 विश्व स्तरीय हैचरी की भी स्थापना की जाएगी, जिससे मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: