कृषि उपकरण खरीदते समय आईएस नंबर चेक करें
किसान जागरूकता पर वेबिनार
24 मई 2021,बालाघाट। कृषि उपकरण खरीदते समय आईएस नंबर चेक करें– राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, बालाघाट व भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में किसान जागरुकता वेबिनार का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र बलाघाट के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.एल. राउत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
वेबिनार में कृषि से सम्बंधित उत्पाद, मशीनरी व प्रणाली पर भारतीय मानकों के बारे में विस्तार से बताया गया। आधुनिक और आईएसआई चिन्हित उत्पादों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल शाखा से स्टैंडर्ड प्रमोशन ऑफि़सर श्रीधर पांडेय द्वारा कृषि उत्पादों के अलावा रोजमर्रा में उपयोग होने वाले उत्पादों पर चिन्हित आईएसआई मार्क वाला सामान खऱीदने का आह्वान किया। बीआईएस केयर मोबाइल ऐप्लिकेशन की उपयोगिता बताते हुए सामान्य उपभोक्ता से जागरुक बनने की अपील भी की गई। वेबिनार में भाग लेने वाले किसानों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राउत ने भविष्य में ऐसे जागरुकता कार्यक्रम को निरंतर करवाने की बात कही एवं सामग्री खरीदते समय भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाये गए बीआईएस केअर मोबाइल ऐप पर उत्पाद का आईएस तथा सीएमएल नंबर देखकर चेक करें तथा गुणवत्ता में कमी होने परअपनी शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं
वेबिनार में भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल के प्रमुख श्री पी.एस. मंडल व श्रीधर पांडेय, श्री सी.आर. ग़ौर, उप संचालक कृषि, डॉ. शरद बिसेन सहायक प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय बालाघाट डॉ. उत्तम बिसेन सहायक प्राध्यापक, डॉ. ध्रुव श्रीवास्तव वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा श्री गजानंद चूरहे जी, श्री काशी चीचम, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एसके जाटव, डॉ. बीके प्रजापति समाज सेवी श्री अशोक माश्रम, श्रीमती मीना क़ुरैशी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए।