राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रत्येक विभाग समय रहते करले पौधा रोपण से जुड़ी सभी तैयारियां : जिला कलेक्टर

22 मई 2024, बीकानेर: प्रत्येक विभाग समय रहते करले पौधा रोपण से जुड़ी सभी तैयारियां : जिला कलेक्टर – बीकानेर। जिला कलेक्टर श्री मती नम्रता वृष्णि ने लाइन विभाग के अधिकारियों को मानसून से पहले पौधा रोपण के लिए जगह चिन्हित करने व पधों की संख्या की जानकारी उपलब्ध करवा ने सहित सभी तैयारियां समय पर करने के नि र्देश दि ए हैं।

जिला कलेक्टर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पौधा रोपण की तैयारियों से जुड़ी बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं ।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने जिला परिषद, कृषि , शिक्षा , वन, नगर निगम, जल संसाधन सहित अन्य विभागों को विद्यालयों , महाविद्यालयों , खेल मैदानों , सरकारी कार्यालयों और मनरेगा कार्य स्थलों पर पौधा रोपण की कार्य योजना बना , आगामी साप्ता हिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हों ने कहा कि प्रत्येक चयनित स्थान पर नरेगा के माध्यम से प्लांटेशन के लिए गड्ढे खुदवाए जाएं। प्रत्येक विभाग अविलंब जिला परिषद को इसकी जानकारी उपलब्ध करवाए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सहजन, मीठा नीम, इमली , रोहिड़ा , खेजड़ी , जामुन, कैरोंदा जैसी विभिन्न स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएं। सौंदर्यी करण व हरियाली के लिए राजमार्गों के किनारों पर फूलदार पौधे लगाए जाएं। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बीज संग्रहण पर चर्चा की । उन्हों ने कहा कि जिले में सीड बैंक शुरू किया जाएगा । इसके लिए राजीविका को प्रशिक्षण देकर उनके माध्यम से बीज संग्रहित करवाए जाएंगे।

Advertisement8
Advertisement

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला परिषद द्वारा 2 लाख 27 हजार व शिक्षा विभाग द्वारा 6 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा । जिला परिषद द्वारा सरकारी कार्यालयों , नरेगा कार्य स्थलों , मैदानों सहित अन्य स्थानों पर पौधा रोपण किया जाएगा । वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 3 लाख पौधों का वितरण सरकारी व निजी विद्यालयों , महावि द्यालयों में किया जाएगा । शेष तीन लाख पौधे अभिभावकों को वितरित किए जाएंगे।

Advertisement8
Advertisement

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर निगम आयुक्त अशोक असीजा , उप वन संरक्षण डॉ . एस. सरथ बाबू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा , कृषि विभाग संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

www.krishakjagat.org

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement