राज्य कृषि समाचार (State News)

गुना जिले में  ग्रीष्मकालीन मूंग के पंजीयन केंद्र निर्धारित

31 मई 2024, गुना: गुना जिले में  ग्रीष्मकालीन मूंग के पंजीयन केंद्र निर्धारित – वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन किये जाने है। उप संचालक कृषि गुना द्वारा जारी आदेश अनुसार जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर निम्नानुसार संस्थाओं को ग्रीष्मकालीन मूंग के पंजीयन दिनांक 20 मई 2024 से 05 जून 2024 तक करने हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।  

जारी आदेश अनुसार तहसील गुना अंतर्गत पंजीयन संस्‍था सेवा सहकारी समिति मर्या. नानाखेडी का पंजीयन स्थान समिति मुख्यालय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील बमोरी अंतर्गत पंजीयन संस्‍था सेवा सहकारी समिति रामपुर कॉलोनी, तहसील राघौगढ़ अंतर्गत पंजीयन संस्‍था सेवा सहकारी समिति मर्या. गावरी तथा तहसील मधुसूनदगढ़ अंतर्गत पंजीयन संस्था सेवा सहकारी समिति नसीरपुर का पंजीयन स्थान समिति मुख्यालय निर्धारित किया गया है।  मूंग उपार्जन हेतु कृषकों से पंजीयन के समय ही आधार नंबर से लिंक बैंक खाता नंबर लिया जावेगा। समस्त पंजीयन केंद्रों पर प्रातः 07:00 से रात्रि 9:00 बजे तक पंजीयन कार्य किया जायेगा।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements