राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रयोगशालाओं की स्थापना से बिहार के किसानों को मिलेगी मिट्टी जांच की सुविधा

18 जून 2025, भोपाल: प्रयोगशालाओं की स्थापना से बिहार के किसानों को मिलेगी मिट्टी जांच की सुविधा – बिहार की सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है। इनमें किसानों को मिट्टी जांच की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सकेगी। गौरतलब है कि किसानों को मिट्टी का परीक्षण कराने के बाद मिट्टी की उवर्रकता और अन्य संबंधी जानकारी प्राप्त हो जाती है लेकिन प्रयोगशालाओं की कमी होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना  करना पड़ता था, परंतु अब किसानों को सुविधा आसानी से मिल सकेगी।

बिहार सरकार इस वर्ष राज्य के 470 प्रखंडों में एक-एक ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं की स्थापना करने जा रही है। इस संबंध में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में राज्य के 470 प्रखंडों में एक-एक ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से स्थानीय किसानों को उनके खेत की मिट्टी का परीक्षण सुलभ और समयबद्ध रूप से उपलब्ध होगा। जिससे उन्हें फसल चक्र,  उर्वरक उपयोग और भूमि सुधार के संबंध में वैज्ञानिक सलाह प्राप्त हो सकेगी। इस पहल से फसलों के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होगी एवं खेती की लागत में कमी आएगी, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। कृषि मंत्री ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं की स्थापना से न केवल कृषि तकनीक को गांव तक पहुंचाया जा सकेगा बल्कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएँगे। वर्तमान में राज्य के विभिन्न प्रखंडों में कुल 72 ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं, जिन्हें विस्तार देकर अब प्रत्येक प्रखंड में एक प्रयोगशाला की स्थापना की जा रही है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement