राज्य कृषि समाचार (State News)

फ्लेक्स लगाकर उर्वरकों के विकल्पों की जानकारी प्रदर्शित करें- कलेक्टर शाजापुर

22 अक्टूबर 2024, शाजापुर: फ्लेक्स लगाकर उर्वरकों के विकल्पों की जानकारी प्रदर्शित करें- कलेक्टर शाजापुर – कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने  गत दिनों  शाजापुर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था शाजापुर, पनवाड़ी एवं पतौली का निरीक्षण कर उर्वरकों के भण्डारण एवं वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने यहां उपस्थित किसानों से पूछा कि उन्हें उर्वरकों सुगमता से मिल रहा है  नहीं । किसानों ने बताया कि एनपीके की उपलब्धता कम है और यूरिया पर्याप्त मिल रहा है।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने उर्वरकों के वितरण का निरीक्षण करते हुए उप संचालक कृषि श्री केएस यादव को निर्देश दिए कि वे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों पर फ्लेक्स लगवाकर उर्वरकों के विकल्पों की जानकारी प्रदर्शित करें। साथ ही कृषि विभाग के अमले के माध्यम से भी गांव-गांव में विकल्पों की जानकारी किसानों को दें। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने समितियों के भण्डारण एवं विक्रय की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिदिन की खपत के हिसाब से स्टॉक रजिस्टर संधारित करें।

कृषि उपज मंडी में सोयाबीन खरीदी कार्य का निरीक्षण–   कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषि उपज मंडी शाजापुर में व्यापारियों द्वारा सोयाबीन की, कि जा रही खरीदी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा कर कहा कि  आर्द्रता  के अनुसार व्यापारियों द्वारा सोयाबीन की खरीदी की जाती है, अत: किसान  सोयाबीन को साफ एवं सुखाकर  लाइन  तो उन्हें ज्यादा दाम मिलेंगे।

सोयाबीन उपार्जन पंजीयन कार्य का निरीक्षण –   कलेक्टर सुश्री बाफना ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शाजापुर एवं पतोली में सोयाबीन उपार्जन के लिए चल रहे पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया। शाजापुर के केन्द्र पर कलेक्टर ने ग्राम मीरपुरा के किसान का पंजीयन अपने समक्ष कराया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती जेनीफर खान भी मौजूद थी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements