राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें- कलेक्टर सिंगरौली

23 जुलाई 2024, सिंगरौली: किसानों के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें- कलेक्टर सिंगरौली – राजस्व महाअभियान में शत प्रतिशत किसानों के  प्रकरणों का निराकरण किया जाये  तथा बी-1 वाचन में सभी पटवारी अपने अपने हल्का में किया जाना सुनिश्चत करें । उक्त आशय के निर्देश माड़ा तहसील में पटवारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया।

विदित हो कि राजस्व महाअभियान 18 जुलाई से 30 अगस्त तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान किसानों को शत प्रतिशत लाभ देने के उद्देश्य से कलेक्टर के द्वारा माड़ा तहसील अंतर्गत के पटवारियों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिये कि राजस्व महा अभियान में किसानों के वटनवारा, नामातरण, खसरे का सुधार सहित अभियान में अंकित सभी  बिंदुओं  का निराकरण किया जाना है। कोई भी किसान लाभ से वंचित न रहे। सभी पटवारी अनिवार्य रूप से अपने हल्के में रहेंगे । साथ ही कोई भी कठिनाई आने पर अपने राजस्व निरीक्षक,तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क कर कठिनाइयों का समाधान  करेंगे ।  

कलेक्टर ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया जायेगा तथा जिनके द्वारा अभियान के दौरान लापरवाही की जायेगी उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान एसडीएम माड़ा श्री राजेश शुक्ला, तहसीलदार श्री अजयराज सिंह कछवाह, श्री छत्रपाल सिंह मरावी, नायब तहसीलदार श्री सुनील दत्त मिश्रा सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements