किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें- संभागायुक्त भोपाल
06 नवंबर 2024, भोपाल: किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें- संभागायुक्त भोपाल – संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि संभाग में किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का समय- सीमा में निराकरण करें। किसानों को कृषि के लिए निरंतर बिजली मिले, ट्रांसफार्मर संबंधी शिकायतों का तुरंत निराकरण किया जाए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री विनोद सिंह, उपायुक्त राजस्व श्रीमती किरण गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समय-सीमा अंकित पत्र का निराकरण करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त श्री सिंह ने कृषि, सहकारिता, मार्कफेड एवं खाद्य विभाग को सोयाबीन उपार्जन, फसल की बुवाई, बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि भोपाल संभाग में रबी वर्ष 2024-25 के लिए सहकारिता, निजी उर्वरक व्यवस्था में यूरिया का भंडारण 116270, वितरण 74645 एवं शेष 41625, डी.ए.पी का भंडारण 29888, वितरण 22717, शेष 7171, एस.एस.पी का भंडारण् 52088, वितरण 21782, शेष 30306, एम.ओ.पी का भंडारण 3093, वितरण 825, शेष 2269, कॉम्प्लेक्स का भंडारण 34151, वितरण 22926 एवं शेष 11226 इस तरह कुल भंडारण 235489, वितरण 142893 एवं शेष 92596 टन है।
संभागायुक्त श्री सिंह ने पशु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत निराश्रित गोवंश का प्रबंध तथा गौ संवर्धन बोर्ड के साथ समन्वय करते हुए गौशालाओं का पंजीयन एवं संचालन की स्थिति की समीक्षा की। मत्स्य पालन विभाग, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता विभाग के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य तथा उपलब्धि एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य तथा उपलब्धि की समीक्षा की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: