राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में एफपीओ को मजबूत बनाने पर जोर, राज्य स्तरीय बैठक आयोजित

30 जनवरी 2025, जयपुर: राजस्थान में एफपीओ को मजबूत बनाने पर जोर, राज्य स्तरीय बैठक आयोजित – राजस्थान में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को सुदृढ़ करने के लिए सातवीं राज्य स्तरीय परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई। जयपुर के पंत कृषि भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने की। बैठक में एफपीओ को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने, मार्केट लिंकेज बढ़ाने और लाइसेंस प्रक्रियाओं को सुगम करने पर चर्चा हुई।

शासन सचिव राजन विशाल ने कहा कि एफपीओ को अधिक सशक्त बनाकर किसानों को आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे किसानों को बेहतर बाजार और व्यापारिक अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एफपीओ की प्रगति की मासिक समीक्षा की जाए, ताकि उनका संचालन सुचारू रूप से हो सके।

एफपीओ के लिए लाइसेंस और बिजनेस प्लान पर फोकस

बैठक में एफपीओ से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल हैं:

  • एफपीओ की सदस्य संख्या और उन्हें देय अनुदान
  • बीज, उर्वरक, कीटनाशक, मंडी, ई-नाम और ओएनडीसी (ONDC) जैसे लाइसेंस
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के तहत आवश्यक प्रक्रियाएं
  • एफपीओ को बाजार से जोड़ने और उनके व्यवसाय को विस्तारित करने के उपाय

शासन सचिव ने निर्देश दिए कि एफपीओ को सभी आवश्यक लाइसेंस जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएं और उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत अधिकतम लाभ दिया जाए।

बैठक में वेल्यू चेन पार्टनर सिस्टम को लागू करने की बात कही गई। इससे एफपीओ कस्टम हायरिंग सेंटर जैसी सुविधाओं का संचालन कर सकते हैं, जिससे कृषकों की पैदावार और आय में वृद्धि हो सके।

इस बैठक में निदेशक कृषि विपणन विभाग राजेश कुमार चौहान, महाप्रबंधक कृषि विपणन बोर्ड संजय शर्मा, विभिन्न इम्प्लिमेंटिंग एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements