Electric Tractor Subsidy: किसानों को मिलेगा ₹1.5 लाख तक का लाभ, महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की नई योजना
ई-ट्रैक्टर से घटेगी खेती की लागत, मिलेगा ब्याजमुक्त लोन भी
02 जुलाई 2025, भोपाल: Electric Tractor Subsidy: किसानों को मिलेगा ₹1.5 लाख तक का लाभ, महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की नई योजना – महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को राहत देने और खेती को सस्ती व पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से एक बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार अब किसानों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खरीद पर ₹1.5 लाख तक की सब्सिडी देगी। इसके अलावा, किसानों को ब्याज मुक्त लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ई-ट्रैक्टर से घटेगी लागत
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से किसानों की खर्च में 60-70% तक की कमी आ सकती है। जहां एक एकड़ जमीन की जुताई डीजल ट्रैक्टर से करने में लगभग ₹1200 से ₹1500 का खर्च आता है, वहीं ई-ट्रैक्टर से यह खर्च सिर्फ ₹300 तक रह सकता है।
1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसानों को ₹1.5 लाख तक की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे वे बिना किसी झंझट के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीद सकें।
ब्याज मुक्त लोन की सुविधा
अन्नासाहेब पाटिल आर्थिक विकास निगम के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराएगी। इससे छोटे और सीमांत किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
2030 तक 30% वाहन होंगे इलेक्ट्रिक
मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का उद्देश्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य की सड़कों पर चलने वाले कुल वाहनों में से 20 से 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक हों। यह पहल न केवल किसानों की मदद करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक अहम भूमिका निभाएगी।
ई-ट्रैक्टर का पहला पंजीकरण
हाल ही में ठाणे आरटीओ में पहले ई-ट्रैक्टर का पंजीकरण हुआ, जिसे ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन नामक कंपनी द्वारा पेश किया गया है। यह एक रिन्युएबल एनर्जी टेक फर्म है जो ई-वाहनों के निर्माण में अग्रणी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: