मथानिया मिर्च को जीआई टैग दिलाने की कवायद: फ्रांस का प्रतिनिधि मंडल राजस्थान में
18 जुलाई 2024, जयपुर: मथानिया मिर्च को जीआई टैग दिलाने की कवायद: फ्रांस का प्रतिनिधि मंडल राजस्थान में – नई दिल्ली स्थित फ्रेंच दूतावास के इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी काउन्सलर श्री सेबस्टियन कनन और अटैची सुश्री रोक्सने मोलिनेरिस मथानिया मिर्च को भौगोलिक संकेत (जी.आई. टैग) दिलाने की संभावना का अध्ययन करने और इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान के 9 दिवसीय दौरे पर हैं । दौरे के पहले दिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन में फ्रेंच डेलिगेशन के साथ बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें आयुक्त उद्यानिकी श्री जय सिंह और कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में राज्य के कृषि परिदृश्य पर चर्चा हुई और फ्रेंच प्रतिनिधि मंडल ने अपने दौरे के उद्देश्यों का प्रस्तुतीकरण किया।
श्री गालरिया ने मथानिया मिर्च को जीआई टैग दिए जाने के प्रस्ताव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जयपुर में दो दिन की परामर्श बैठकों के बाद प्रतिनिधिमंडल जोधपुर क्षेत्र के सात दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न हितधारकों से मिलेगा और इसके विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करेगा। इसके बाद फ्रांसीसी दूतावास की ओर से केंद्र और राज्य सरकार को एमओयू का औपचारिक प्रस्ताव सौंपा जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग से मथानिया मिर्च उत्पादकों और इससे जुड़े सभी हितधारकों की आय बढ़ेगी और आजीविका के नए अवसर पैदा होंगे।
मथानिया मिर्च को जी.आई. टैग मिलने से इसकी पहचान और गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलेगी, जिससे इसका बाजार मूल्य बढ़ेगा और किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: