पांच सालों में किसानों की आय दुगना करने का जतन : श्री आर्य
हरदा। म.प्र. सरकार द्वारा पांच सालों में किसानों की आय दुगना करने का जतन किया जा रहा है। किसान की फसल ही उसकी पूंजी है और हमारी सरकार किसान की इस पूंजी के संरक्षण देने के लिए बीमा कवर देने के साथ-साथ हर संभव प्रयास कर रही है। जिले के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री नर्मदा घाटी विकास श्री लालसिंह आर्य ने स्थानीय मंडी में हुये जिलास्तरीय किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुये ये बात कही।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से प्रदेश के 40 लाख किसानों को जोड़ा गया है, इसमें 4 लाख अऋणी किसान भी शामिल हैं। उन्होने कहा कि जिले में नुकसानी का आकलन और क्षति का निर्धारण सही तरीके से हुआ जो भी लिपिकीय कारणों से किन्ही किसान बंधुओं को कम राशि मिली है उसको सही करने को कह दिया गया है। जिलास्तरीय किसान सम्मेलन की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल पटेल ने की। इस मौके पर विधायक द्वय श्री संजय शाह श्री आर.के. दोगने, पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोष पाटिल,जिपं उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद सहित जिला भाजपाध्यक्ष श्री अमर मिंह मीणा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ,एसपी श्री आदित्य प्रताप सिंह और बड़ी संख्या में किसानबंधु मौजूद थे।