वोकेशनल कोर्स एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण, आधुनिक खेती की मिली व्यावहारिक जानकारी
22 दिसंबर 2025, भोपाल: वोकेशनल कोर्स एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण, आधुनिक खेती की मिली व्यावहारिक जानकारी – मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में संचालित वोकेशनल कोर्स (एग्रीकल्चर) के विद्यार्थियों ने वोकेशनल ट्रेनर मनोज चौहान के मार्गदर्शन में ग्राम तलून स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। भ्रमण के लिए प्रस्थान से पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्राचार्य असलम खान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह अनुभव आपके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।
कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचने पर कृषि अधिकारी उदय सिंह अवास्या ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए केंद्र की कार्यप्रणाली, किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में रविन्द्र सिकरवार ने मृदा विज्ञान पर व्याख्यान देते हुए मिट्टी के पोषक तत्व, मृदा परीक्षण, जैविक खाद की तैयारी, उसके लाभ तथा रासायनिक खाद के दुष्प्रभावों के बारे में बताया।
विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट भी किया। इसके पश्चात भानु प्रताप बडोले ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वोकेशनल एग्रीकल्चर कोर्स को रोजगार एवं स्वरोजगार की दृष्टि से उपयोगी बताया। फील्ड विजिट के दौरान उन्होंने चीकू की विभिन्न प्रजातियों, विशेष रूप से बेसबॉल किस्म, वर्मी कंपोस्ट, पशुपालन, गिर/निलगिरी गाय, बरबरी बकरी एवं तोतापरी से संबंधित जानकारी दी। भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों के लिए दाल-बाटी-लड्डू का भोज आयोजित किया गया तथा सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन भी कराए गए। वापसी के दौरान विद्यार्थी अपने अनुभव साझा करते नजर आए। यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


