राज्य कृषि समाचार (State News)

डॉ सिंह ने सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के निदेशक का पदभार ग्रहण किया

31 अक्टूबर 2022, इंदौर: डॉ सिंह ने सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के निदेशक का पदभार ग्रहण किया – राई-सरसों जैसी महत्वपूर्ण तिलहनी फसल के प्रजनक डॉ के.एच. सिंह ने भा.कृ.अनु.प-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। ज्ञात हो कि लगभग 2 वर्षों के अंतराल के बाद इस संस्थान में नियमित निदेशक का पद पुनः स्थापित हुआ है ।

उल्लेखनीय है कि डॉ सिंह ने भरतपुर (राजस्थान) स्थित राई-सरसों अनुसंधान निदेशालय में 1997 से विभिन्न पदों पर कार्य किया है । प्रजनक के रूप में अपने 25 वर्षों के लंबे वैज्ञानिक कार्यकाल के दौरान, उन्होंने हाइब्रिड सरसों एनआरसीएचबी 506 सहित सरसों की कई किस्मों को विकसित किया है, जिसे किसान समुदायों द्वारा बहुत सराहा गया है । डॉ सिंह सरसों की सबसे लोकप्रिय और उल्लेखनीय किस्मों “एनआरसीएचबी 101”, “गिरिराज” और “बृजराज” के जनक हैं, जिन्हें राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र और दक्षिणी राज्यों के किसानों द्वारा व्यापक रूप से अपनाया गया ।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (29 अक्टूबर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement