राज्य कृषि समाचार (State News)

डॉ. पाटिल ने किया उद्गम एग्रोटेक का शुभारम्भ

03 जुलाई 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): डॉ. पाटिल ने किया उद्गम एग्रोटेक का शुभारम्भ – आधुनिक खेती के नए सुविधा केंद्र  उद्गम एग्रोटेक , करही का शुभारम्भ गत दिनों जैन इरिगेशन सिस्टम लि जलगांव के अंतर्राष्ट्रीय केला विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.के.बी. पाटिल ने किया। इस नूतन प्रतिष्ठान में किसानों को उन्नत तकनीक की सुविधाएं एवं मार्गदर्शन  दिया जाएगा।

 उद्गम एग्रोटेक के संचालक  करही निवासी श्री लोकेश कुमार जोशी ने  कृषक जगत को बताया कि पूर्व में वे आईटी क्षेत्र में कार्यरत थे । लेकिन फिर कृषक और समाज  के जीवन में बदलाव लाने के विचार से उद्गम एग्रोटेक के रूप में एक उद्देश्यपूर्ण  शुरुआत की।  जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक, टिकाऊ और लाभकारी कृषि तकनीकों से जोड़ना है। श्री जोशी ने बताया कि तकनीकी अनुभव का लाभ उठाते हुए  इन्होंने  एक डिजिटल कॉल्स रूम शुरू किया है, जहां  किसानों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाती है और कृषि उत्पादों की सही जानकारी और इस्तेमाल की विधि समझाई जाती ह।  उनके यहां किसानों की समस्याओं का रियल-टाइम समाधान किया जाता है। इस पहल से दूरदराज के गांवों तक भी तकनीक का लाभ पहुंच रहा है।

Advertisement
Advertisement

श्री जोशी ने कहा कि कृषि नवाचार और माइक्रो इरिगेशन में देश की अग्रणी कंपनी जैन इरिगेशन की डीलरशिप से इस मिशन को मजबूत आधार मिला है।  इनके द्वारा किसानों को टिशू कल्चर पौधे,  ड्रिप  इरिगेशन  सिस्टम, पीवीसी पाइप्स जैसे उन्नत समाधान उपलब्ध कराए गए हैं । इसके अलावा गांव-गांव जाकर अवेयरनेस कैंप्स और डेमो विज़िट्स भी किए और  किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ाया। इन  प्रयासों का सकारात्मक असर भी दिखा । किसान अब न केवल आधुनिक तकनीक को अपनाने लगे हैं , बल्कि पैदावार में   वृद्धि और पानी की बचत जैसे ठोस फायदे भी देखने को मिले हैं । किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित उद्गम एग्रोटेक एक मिशन के रूप में कार्य करेगा ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement