ग्वालियर में कृषि उत्पादन आयुक्त की संभागीय समीक्षा बैठक आज
04 नवंबर 2024, ग्वालियर: ग्वालियर में कृषि उत्पादन आयुक्त की संभागीय समीक्षा बैठक आज – ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी जिलों की खरीफ 2024 एवं रबी फसल की तैयारियों की समीक्षा आज 4 नवम्बर को होगी। प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मोहम्मद सुलेमान प्रात: 10 बजे से संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में दोनों संभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर यह समीक्षा करेंगे। इसके बाद क्षेत्र भ्रमण पर जायेंगे।
बैठक में कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के प्रमुख सचिव व विभागाध्यक्ष तथा संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री सहित दोनों संभागों के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सहकारिता, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, डेयरी, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास के विभागों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: