राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला स्तरीय मूल्यांकन एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न

16 जून 2025, धार: जिला स्तरीय मूल्यांकन एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत गठित जिला स्तरीय मूल्यांकन एवं क्रियान्वयन समिति तथा जिला स्तरीय शिकायत निवारण संवैधानिक समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक  में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार द्वारा वर्ष 2024-25 में जिले की प्रमुख बीमित फसलों के रकबे एवं योजना अंतर्गत खरीफ, रबी तथा व्यावसायिक फसलों की प्रीमियम राशि के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही  बीमित  कृषकों द्वारा जमा की गई प्रीमियम राशि संबंधित बैंक के माध्यम से समय अवधि में बीमा कंपनी को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

बैठक में श्री ज्ञान सिंह मोहनिया उपसंचालक कृषि द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर फसल बीमा से संबंधित लेवल 4 की अधिक अवधि से लंबित शिकायतों के संबंध में बताया गया जिसमें अध्यक्ष द्वारा बैंक द्वारा फसल बीमा पोर्टल पर एंट्री नहीं करने, गलत हल्के में एंट्री करने तथा बीमित कृषक की मृत्यु के उपरांत नॉमिनी कृषक के खाते में राशि प्राप्त नहीं होने संबंधित  शिकायतों  का निराकरण 15 दिवस के अंदर करने के निर्देश दिए।

श्री कैलाश मगर परियोजना संचालक आत्मा, ड्रा.श्री एस. एस.चौहान वरिष्ठ एवं प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र धार, श्री मोहन मुजाल्दा उपसंचालक उद्यानिकी श्री मुकेश मालवीय अधीक्षक भू अभिलेख, श्री संजय सोनी जिला लीड बैंक अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं उपायुक्त सहकारिता के अधिकारी, फसल बीमा कंपनी एचडीएफसी अर्गो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रीमती संगीता तोमर सहायक संचालक कृषि द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements