खरगोन में जिला स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न
15 नवंबर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): खरगोन में जिला स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न – स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र तथा उद्यानिकी विभाग, खरगोन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय रोजगार मेला, युवा संवाद एवं प्रोडक्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया किया गया। मुख्य अतिथि खरगोन विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष छाया दीदी, उप संचालक उद्यानिकी श्री के.के गिरवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, ब्लॉक अधिकारी, पीएमएफएमई ज़िला रिसोर्स पर्सन श्री पवन पाटीदार, मत्स्य विभाग, खादी ग्राम अन्त्य व्यवसायी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मेले में उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और युवाओं से संवाद भी किया गया। मेले में उद्यानिकी उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र भी वितरित किए गए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: