राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

​जिला स्तरीय पशुपालन मेला प्रदर्शनी, संगोष्ठी व पशु चिकित्सा शिविर सम्पन्न

12 फ़रवरी 2025, बड़वानी:जिला स्तरीय पशुपालन मेला प्रदर्शनी, संगोष्ठी व पशु चिकित्सा शिविर सम्पन्न – पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अन्तर्गत जिला स्तरीय पशुपालन मेला प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन गत दिनों श्री कृष्ण गौशाला आमल्यापानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यकम भूतपूर्व  कैबिनेट  मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में सरपंच श्री दीपक भाँवरे की अध्यक्षता में हुआ। श्री महेश जोशी विशेष अतिथि तथा उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ. दिनेश सिसोदिया एवं डेयरी विभाग से श्रीमती कुन्ता चौहान भी उपस्थित रहे।

पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. राजेश पाटीदार द्वारा नवीन तकनीकों, हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी, पशुपालन व्यवसाय से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने, स्वरोजगार हेतु राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना अन्तर्गत बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि फार्म स्थापित करने संबंधी विषयों पर उन्नत व प्रगतिशील पशुपालकों को व्याख्यान दिये गये। स्थानीय गौशाला के अध्यक्ष श्री मंशाराम अवास्या द्वारा गौ पालन व उसके उत्पादों से आत्मनिर्भर बनने सम्बन्धी विषय पर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गौशाला में गौसेवक श्री राहुल अग्रवाल द्वारा सेवा का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

पूर्व मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने गौपालन के महत्व पर कृषि में गौ-खाद का उपयोग कर जैविक खेती को बढ़ावा देना व रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में श्री रामेश्वर पाटीदार, राहुल अग्रवाल, श्री चौनसिंह बघेल, श्री मोंगीलाल पाटीदार, राजाराम पाटीदार तथा गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री लखन विश्वकर्मा, डॉ० सहदेव पाटीदार, श्री हेमन्त शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के श्री संजय सावनेर ने किया तथा आभार डॉअनिल बघेल के
द्वारा व्यक्त किया गया।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement