राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित

11 फ़रवरी 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित –  भारत सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में सराहनीय कार्य करने पर गत दिनों भोपाल में सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग के द्वारा श्री पीएस धनवाल, प्रबंध संचालक एवं टीम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया । श्री धनवाल ने इस सम्मान को बैंक एवं संस्था के कर्मचारियों  विशेषकर  मास्टर ट्रेनर्स श्री रूपक असरोदिया, श्री अभिषेक पालीवाल, एवं श्री हितेष पाटीदार को समर्पित करते हुए कहा कि यह सब उनके द्वारा अनुशासित होकर निरंतर किए गए उत्कृष्ट कार्य के कारण ही संभव हो सका है। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना 29 जून 2022 को नाबार्ड को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त कर लागू की गई थी,  ताकि पैक्स के सदस्यों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने में उनकी दक्षता, पारदर्शिता और समग्र प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सके।  

बैंक को प्रथम पायदान पर लाने की कहानी- धनवाल की जुबानी: श्री धनवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में भारत सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना 29 जून 2022  को लागू होने के डेढ़ साल बाद भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन की प्रगति अत्यंत खराब थी। इस पर अपेक्स बैंक प्रबन्धन द्वारा मुझे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक धार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ – साथ  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन के पैक्स कंप्यूटराइजेशन कार्य पूर्ण कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके बाद खरगोन बैंक में संबंधित अधिकारी /कर्मचारियों की बैठक कर उन मुद्दों को समझने की कोशिश की गई जिसके कारण पैक्स कंप्यूटराइजेशन कार्य बैंक में पिछड़ रहा था। इस कार्य हेतु तत्कालीन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में तथा डीडीएम नाबार्ड श्री विजेंद्र पाटिल , बैंक प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता इन्दौर श्री बीएल मकवाना के मार्गदर्शन में अधीनस्थों की कई राउंड की बैठकें लेकर उनकी समस्याओं तथा मुद्दों को समझा गया, फिर उनका निराकरण किया गया। नाबार्ड के वार रूम से कई तकनीकी मुद्दों का निराकरण कराया गया, परिणामस्वरूप धीरे- धीरे प्रगति होने लगीं।

प्रगति को और गति देने हेतु निरंतर बैठकें ,समयबद्ध लक्ष्य देकर उनकी पूर्ति सुनिश्चित की गई। शाम को सर्वर की धीमी गति को दृष्टिगत रखते हुए रात में कार्य करवाया गया व इस हेतु अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया गया। तत्कालीन उपायुक्त सहकारिता श्री अम्बरीष वैद्य द्वारा समस्त ऑडिटरों को संस्थाओं का ऑडिट अलॉटमेंट कर स्पष्ट रूप से समय सीमा में ऑडिट करने के सख्त निर्देश दिए तथा वर्तमान उपायुक्त सहकारिता श्री काशीराम आवासे द्वारा शेष ऑडिट कार्य की समीक्षा कर नवीन टीम बनाकर उनसे रात – दिन कार्य कराया गया। उसी का नतीजा रहा  कि  जिला सहकारी बैंक से संबद्ध खरगोन जिले की संस्थाओं का शतप्रतिशत ऑडिट कार्य पूर्ण होने तथा 98.50 प्रतिशत ईयर एंड प्रोग्रेस होने से बैंक को पैक्स कंप्यूटराइजेशन में सराहनीय  कार्य हेतु नाबार्ड  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट सम्मान से सहकारिता मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन प्रदेश का एकमात्र तथा राष्ट्रीय स्तर पर उन  छः जिला सहकारी  बैंकों में शामिल है, जिनका चयन भारत सरकार के द्वारा ऑनलाइन केसीसी जारी करने हेतु पायलेट  प्रोजेक्ट  के तहत किया गया। पैक्स कंप्यूटराइजेशन कार्य पूर्ण होने से खरगोन एवं बड़वानी जिले के तीन लाख से अधिक किसानों को शीघ्र ही ई-केसीसी जारी किया जाना संभव हो सकेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements