गुना जिले में 54 समितियों का डाटा ट्रांसफर कर डीएपी खाद का वितरण शुरू किया
23 नवंबर 2024, गुना: गुना जिले में 54 समितियों का डाटा ट्रांसफर कर डीएपी खाद का वितरण शुरू किया – कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में डाटा ट्रांसफर से संबंधित समस्या का निराकरण कर खाद वितरण सुगम तरीके से प्रारंभ करा दिया गया है।
इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि एनएफएल, चंबल एवं कोरोमंडल से प्राप्त डीएपी रैंक द्वारा जिले के कुल 54 समितियों का डाटा ट्रांसफर कर डीएपी खाद का वितरण पीओएस मशीन से वितरण शुरू करा दिया गया है।
जिसके तहत एनएफएल अंतर्गत खोकर, उकावद, तेलीगांव, रानीखेजरा, पनवाडी़हाट, पगारा, नानाखेड़ी, मधुसूदनगढ, लहरचा, करोद, कुंभराज, करमोदिया, डोंगरमोतीपुर, बमोरी, एवं राघौगढ। चंबल अंतर्गत डगराई, गढ़लाउजारी, मगरोडा़, चीमरामपुर, रामपुरकॉलोनी मगराना, विशनवाडा़,हमीरपुरपाटी, खामखेड़ा, सालय, रामपुर, परवाह, म्याना,मुरादपुर, झागर, भादौरा, खजूरी, देहरीकलां, सहरोक एवं मूढ़राखुर्द और कोरोमण्डल अंतर्गत गावरी, बजरंगगढ, रूठियाई, रामनगर, बड़ा अमल्या, बरोद, नसीरपुर, बरसत, बॉंसहेडा़, सींगनपुर, आवन, बडौद, सानई, मृगवास, जामनेर, रमड़ी, कोटरा, खातोली एवं लखनवास समितियों के माध्यम से डीएपी खाद का वितरण डाटा ट्रांसफर होने के बाद पीओएस मशीन के माध्यम से प्रारंभ हो गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: