State News (राज्य कृषि समाचार)

संग्रामपुर की कृषक चौपाल में प्राकृतिक खेती पर चर्चा

Share

07 जनवरी 2023, बुरहानपुर: संग्रामपुर की कृषक चौपाल में प्राकृतिक खेती पर चर्चा – ग्राम संग्रामपुर में कृषक चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि उप संचालक श्री एम.एस.देवके ने कृषकों को प्राकृतिक खेती का महत्व बताते हुए जैविक खेती में उपयोग किये जाने वाले उत्पादों जीवामृत, घन जीवामृत, बीजामृत एवं शतपर्णी अर्क आदि बनाने तथा उपयोग करने की विधि बताई । उन्होंने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का महत्त्व बताते हुए मिट्टी परीक्षण कराने की सलाह भी दी। साथ ही गेहूँ एवं अन्य फसलों में यूरिया के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया उपयोग करने की समझाईश दी।

चौपाल में उप संचालक उद्यानिकी श्री आर.एन.एस.तोमर ने कृषकों को जानकारी दी कि, प्रधानमंत्री लघु सूक्ष्म उन्नयन योजना के तहत शासन द्वारा 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें केला चिप्स, आटा मिल, दाल मिल, आचार, मसाला यूनिट आदि यूनिट स्थापित कर सकते है। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्री जे.एस.रावत, श्री विशाल पाटीदार, श्री जीतेन्द्र पटेल तथा अन्य कृषकगण मौजूद रहे।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (05 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *