राज्य कृषि समाचार (State News)

झाबुआ में 75 आदान विक्रेताओं को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र  वितरित किए गए

29 मार्च 2023, झाबुआ: झाबुआ में 75 आदान विक्रेताओं को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र  वितरित किए गए – डिप्लोमा पाठ्यक्रम के माध्यम से जिले के आदान विक्रेता बंधु उन्नत कृषिगत  प्रौद्योगिकी के गुढ़ रहस्यों को महीनता से समझकर किसान समुदाय की आजीविका उन्नयन में कन्धे से कन्धा मिलाकर अपना योगदान दे सकेंगे । उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ -रतलाम सांसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने गत दिनों जिले के 75 आदान विक्रेताओं को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र  वितरित  करते हुए कही। कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र में गत दिनों आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि  भारत सरकार की कृषि विस्तार क्षेत्र की  देश की  शीर्षस्थ   संस्था  मैनेज  हैदराबाद द्वारा  देश में कृषि आदान विक्रेताओं के लिये बहुआयामी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। वर्ष 2020-21 में प्रारंभ झाबुआ जिले में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की तृतीय और चतुर्थ बैच के अभ्यर्थियों द्वारा डिप्लोमा पाठ्यक्रम परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर  उनकी पत्रोपाधि  प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ में आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न  विकास खंडों  के 75 प्रतिभागियों को उनके डिप्लोमा प्रमाण-पत्र  वितरित किये गये। कृषि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पहली बार दो  महिलाओं  ने भी भागीदारी करते हुए डिप्लोमा प्राप्त किया। इनमें कल्याणपुरा की श्रीमती मंजुबाला जैन और रानापुर की श्रीमती  प्रीति सन्देश सेठिया शामिल हैं।

स्वागत उद्बोधन देते  हुए जिले के उप संचालक कृषि श्री नगीनसिंह रावत द्वारा पाठ्यक्रम की महत्ता और उपयोगिता के संबध में सारगर्भित  प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. आई.एस.तोमर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में खेती किसानी में वैज्ञानिक  अनुसंधानों और नवीनतम उन्नत तकनीक की उपयोगिता और प्रचार-प्रसार की  संभावनाओं और विधाओं से सदैव सुसज्जित रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ.  जगदीश  मोर्य, डॉ. चन्दन कुमार और  डॉ. आर.के त्रिपाठी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा व्याख्यान दिये गये। डिप्लोमा पाठ्यक्रम बैच की ओर से प्रतिनिधित्व उद्बोधन श्री राजेन्द्र जैन थांदला, श्री होजेफा बुरहान भाई पिटोल द्वारा दिया गया। जिले में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की नोडल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एवं परियोजना संचालक आत्मा श्री  गौरीशंकर  त्रिवेदी द्वारा अभ्यर्थियों की सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की गई । इस आयोजन को सफल बनाने में आत्मा परियोजना के श्री बृजेश  गोठवाल, श्री मनु एल भाबोर, श्रीमती भानुप्रिया बावनिया, पाठ्यक्रम के नोडल अधिकारी  श्री संतोष सिंह मोर्य, श्री एस.एस.रावत की सहभागिता  रही। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी अधिकारी श्री गोपाल मुलेवा और आभार  प्रदर्शन श्री मालसिंह धार्वे, उप परियोजना संचालक आत्मा द्वारा किया गया।  

महत्वपूर्ण खबर: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *