बिहार में किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना
16 सितम्बर 2024, भोपाल: बिहार में किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना – बिहार सरकार ने फसलों की सिंचाई में किसानों की मदद के लिए एक बेहतरीन पहल की शुरूआत की है। जी हां बिहार सरकार ने किसानों को खेत से संबंधित कार्य जैसे कि सिंचाई और ट्रैक्टर के द्वारा की जाने वाले कार्यों के लिए डीजल अनुदान योजना 2024-25 शुरू की है ।
बता दें कि, बिहार सरकार डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से सब्सिडी दे रही है। खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से अनुदान दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना के कार्यान्वयन के लिए करीब 150 करोड़ रुपये मंजूर दी गई है. ताकि राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को इस सुविधा का लाभ सही तरीके से प्राप्त हो सके ।
बताया जा रहा है कि डीजल अनुदान योजना के तहत राज्य के प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए यह सुविधा प्राप्त होगी ।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. किसान पंजीयन संख्या
2. फोटो
3. आवास प्रमाण पत्र
4. मोबाइल नंबर
5. डीजल विक्रेता की रसीद
6. बैंक खाता पासबुक
7. डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल
रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: