राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

पशुपालकों को रखना चाहिए ये चार सावधानी, ताकि अच्छी से हो सके देखभाल

26 दिसंबर 2024, भोपाल: पशुपालकों को रखना चाहिए ये चार सावधानी, ताकि अच्छी से हो सके देखभाल – देश के अधिकांश किसानों द्वारा पशुओं का भी पालन किया जाता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब गाय या भैंस बच्चा देती है तब पशुपालन करने वाले किसान जरूरी सावधानी नहीं रखते है और ऐसे में बच्चा देने वाली गाय या भैंस की अच्छी तरह से देखभाल नहीं हो पाती है।

विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चा देने के तुरंत बाद साफ-सुथरे और सूखे कपड़े की मदद से गाय-भैंस और उनके बच्चे को साफ कीजिए।  किसी भी तरह की गंदगी होने से संक्रमण का खतरा बन सकता है. बछड़े के मुंह के भीतर कपड़े की मदद से जमा गंदगी साफ करना ना भूलें। जरूरत पड़ने पर हल्का गुनगुना पानी से भी सफाई करें। बच्चा देने के तुरंत बाद पशु को असहनीय पीड़ा भी होती है इसलिए उनको राहत देने के लिए खुराक पर ध्यान देने की जरूरत है। गांव-देहात में बच्चा देने के तुरंत बाद पशु को बांस और आम के पत्ते खिलाए जाते हैं। इसके साथ ही जौ और गेहूं की दलिया खिलाना चाहिए. बछड़े को भी तुरंत दूध पीने के लिए छोड़ दें। पशुओं को बच्चा देने के बाद काफी पीड़ा होती है, इसलिए उन्हें बिल्कुल असहज ना महसूस कराएं। पशुओं को आराम और शांति भरा वातावरण दें। अधिक शोरगुल या भीड़ होने पर वे झल्ला जाते हैं जिससे उनके स्वभाव में बदलाव आता है। फिर वो पशु दूध देने में भी लात मारने लगते हैं। बच्चा देने के लिए वातावरण और साफ-सफाई में भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। जहां पर पशु बच्चा देने वाला है, वहां की साफ-सफाई बहुत जरूरी है। उस स्थान में किसी भी तरह का गंदा पानी, जानवरों के मल-मूत्र या मच्छर मक्खी नहीं होने चाहिए।फर्श पर बेवजह नमी है तो जूट के बोरे बिछा दीजिए।रात के समय डिलीवरी हो रही है तो पशु के नजदीक ही 100 वॉट वाला बल्ब जला दें, उस बल्ब से गर्म ताप निकलता है जिससे शेड में गर्मी बनी रहती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements